9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम की दिन भर में ही दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने एक और मैच में किया सफाया

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट में हार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी हार का सामना करना पड़ा है. ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे ओडीआई मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत को 122 रन के भारी अंतर से हरा दिया है. यह आज रविवार को ही भारत की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी हार है.

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन दोहरी असफलता लेकर आया. पहले भारत को एडिलेड में गुलाबी गेंद वाले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा और अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी दूसरे ओडीआई में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 371 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए 44.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 249 रन ही बना सका. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 122 रन से जीत लिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान तहालिया मैक्ग्राथ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनके निर्णय को सही साबित करते हुए ओपनर लीचफील्ड और जॉर्जिया वोल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़े. लिचफील्ड 60 रन बनाकर आउट हुईं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरीं एलिस पेरी ने ताबड़तोड़ खेल दिखाया. उन्होंने केवल 75 गेंद में ही 105 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. उनके साथ-साथ जॉर्जिया वोल ने भी 87 गेंद में 101 रन की पारी खेली. दो शतकवीरों के साथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दो खिलाड़ियों ने अर्द्धशतक भी लगाए. लिचफील्ड के अलावा विकेटकीपर बेथ मूनी ने भी 44 गेंद में 56 रन की तेज तर्रार पारी खेली. 

भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज साइमा ठाकोर रहीं, उन्होंने 3 विकेट लिए. इस मैच में अपना डेब्यू करने वाली मिन्नू मणि ने दो विकेट झटके. प्रिया मिश्रा सबसे महंगी गेदबाज साबित हुईं, उनके 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने 88 रन कूटे, जबकि उन्हें केवल एक सफलता मिली. इनके साथ-साथ रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने भी एक-एक विकेट हासिल किए.

Gepixvqbcaafwvz
Saima thakor after taking wickets. Image: bcci women/x

बड़े लक्ष्य के सामने दबाव में आ गई टीम इंडिया

372 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम दबाव में बह गई. स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना केवल 9 रन बनाकर किम गार्थ की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं. ओपनर ऋचा घोष ने 54 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत ने संघर्ष करते हुए 38 रन बनाए. इंडियन क्रिकेट टीम की ओर से दूसरा सबसे ज्यादा रन इसी मैच में पदार्पण कर रही मिन्नू मणि ने बनाए. उन्होंने 46 रन बनाए. उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 43 रन की पारी खेली. लेकिन ये छोटी-छोटी पारियां भारतीय टीम की जीत के लिए नाकाफी रहे और भारत 44.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 249 रन ही बना सका. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट एनाबेल सदरलैंड रहीं, उन्होंने 8.5 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके.

तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है. पहला मैच भी ब्रिसबेन के इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस सीरीज का तीसरा मैच 11 दिसंबर को पर्थ के वाका ग्राउंड पर खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें