13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: घने कोहरे में एनएच पर टकरा रहे वाहन, 200 मीटर की दूरी पर चार हादसे, दो की मौत

Bihar Weather कोहरे के कारण एनएच पर एक के बाद एक वाहन आपस में टकरा रहे हैं. मधुबनी में घने कोहरे के कारण बस और टेंपो की टक्कर हो गयी. इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी. एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Bihar Weather घने कोहरे के कारण एनएच पर एक के बाद एक वाहन आपस में टकरा रहे हैं. मधुबनी में घने कोहरे के कारण बस और टेंपो की टक्कर हो गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. एक की मौत तो घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसी प्रकार झंझारपुर एनएच 27 पर घने कोहरे के कारण एक के बाद एक वाहन आपस में टकराते रहे. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई.

विदेश्वर स्थान से  200 मीटर की दूरी पर चार जगह आपस में वाहन टकराये.  22 चक्का ट्रक (लॉरी) एवं कंटेनर के टकराने से  ट्रक के सड़क पर क्रॉस हो जाने के कारण एनएच के दोनों लेन जाम हो गई. जाम के कारण सड़क के दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.  दो से तीन किलोमीटर तक दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

22 चक्के का ट्रक  कंटेनर से टकरा गया


पूर्णिया के रानीगंज से शाहजहांपुर 22 चक्के का ट्रक (लॉरी) धान की बोरी लादकर जा रहा था. विदेश्वर स्थान कट के समीप इसी दौरान जोगबनी से गोरखपुर जा रहा एक कंटेनर सड़क पर ही बैक करने लगा. इसी दौरान 22 चक्के का ट्रक  कंटेनर से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी  कंटेनर क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर से कंटेनर दोनों लेन के बीच खड़ा हो गया. इससे दोनों लेन जाम हो गया.

घटना रविवार को अहले सुबह 6 से 7 बजे की बताई जा रही है. घटना में राजस्थान के अलवर जिले के थानाराजी गांव निवासी सुरेश कुमार एवं खलासी उसके भाई राम अवतार को चोट आयी. इन लोगों का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया.  कंटेनर के चालक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शंकरगढ़ निवासी रामस्वरूप को भी हल्की छोटे आई. कंटेनर कर्नाटक से कार्बन पहुंचाने जोगबनी गया थी. वापसी में उसे गोरखपुर जाना था.

कार को मारी ठोकर, कार ट्रक में घुसी

इसी बीच  जाम के कारण पूर्णिया के वाईसी टोपरा गांव से सूरत जा रही एलांजा कार को महिंद्रा की एक्सयूवी ने जबरदस्त ठोकर मार दी. इस कारण एलांजा कार आगे खड़े ट्रक में घुस गई. गनीमत रही कि इसमें सवार चार लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई. सभी सुरक्षित निकल गए. कार में पूर्णिया बाईसी टोपर गांव निवासी नवाजिश, अब्दुल राजिक, अशरफ एवं चालक अहमद सवार थे. सभी  सूरत में कंस्ट्रक्शन में काम करते हैं. इसके कुछ ही दूरी पर लौकही से पटना जा रहे दंपती की कार में भी एक एक्सयूवी कार ने  ठोकर मार दी. इसमें चालक व आनंद प्रिय सुमन के अलावा उनकी पत्नी सवार थी.

छह घंटे तक एनएच पर यातायात बाधित

छह से सात घंटे तक एनएच पर यातायात अस्त व्यस्त रहा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस और एनएचएआई के लोगों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा कर  यातायात संचालन कराया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा को जाम हटाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि सड़क के बीचो-बीच खड़े 22 चक्के के ट्रक को क्रेन से काफी मशक्कत के बाद हटाया गया. अन्य जगहों पर घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटाकर यातायात को सुचारू ढंग से चलाया गया. 

ये भी पढ़ें… Bihar Weather: बिहार में पूर्वा हवा की दस्तक ने बढ़ाई कनकनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें