11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar के मोतिहारी में 4 करोड़ से ज्यादा का ब्राउन शुगर और चरस जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

Bihar: बिहार पुलिस ने मोतिहारी जिले में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का नशीला पदार्थ जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 11.2 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 6.10 किलोग्राम चरस और 2.140 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.

Bihar: बिहार के मोतिहारी के लखौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी की बड़ी योजना को विफल कर दिया. इस दौरान पुलिस ने रविवार को 11.2 किलोग्राम ब्राउन शुगर और 6.10 किलोग्राम चरस सहित बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है. बरामद मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है. मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी कर भारत में लाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर सदर-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेश पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने लखौरा थाना क्षेत्र के छोटा पकड़ी गांव में छापेमारी कर एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया.

क्या-क्या पकड़ा गया

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के घर से 11.2 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 6.10 किलोग्राम चरस और 2.140 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान भोला राय के रूप में की गई है.

आरोपी ने क्या बताया

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी भोला राय ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी नेपाल से की जाती रही है और इसके बाद इसकी आपूर्ति बिहार के अलावा अन्य इलाकों में की जाती है. वह कई महीनों से इस धंधे में संलिप्त था. पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आगे बताया कि बरामद मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है. पुलिस तस्कर के साथियों की पहचान करने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: Khan Sir के हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होंगे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें