Train News: बनारस-प्रयागराज जंक्शन दोहरीकरण परियोजना के तहत झूंसी-प्रयागराज रामबाग खंड के मध्य पैच डबलिंग कार्य और नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल की एक दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, आधा दर्जन ट्रेन बदले हुए रास्ते से चलेगी. सीपीआरओ सतीश चंद्र ने इस बारे में सूचना जारी की.
रद्द होने वाली गाड़ियां
आनंद विहार टर्मिनल से 9 से 11 दिसंबर तक चलने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस.
सीतामढ़ी से 11 से 13 दिसंबर तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस.
जयनगर से 8 से 10 दिसंबर तक चलने वाली 12561 जयनगर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस.
नई दिल्ली से 9 व 11 दिसंबर को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस.
बदले हुए रास्ते से चलने वाली गाड़ी
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 8, 9 व 10 दिसंबर को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन- प्रयागराज रामबाग-बनारस-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलेगी.
इस गाड़ी का ठहराव नैनी जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, वाराणसी सिटी, सारनाथ स्टेशनों पर नहीं रहेगा. वहीं, जयनगर से 9 दिसंबर को चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव सारनाथ, वाराणसी सिटी, वाराणसी, ज्ञानपुर, प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग एवं नैनी जंक्शन स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar के मोतिहारी में 4 करोड़ से ज्यादा का ब्राउन शुगर और चरस जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार