Bihar Weather: दिसंबर का महीना जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है बिहार के तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है. पहले हफ्ते में ही रात का तापमान 9°C से नीचे पहुंच गया है. वहीं सर्द पछुआ हवा के कारण दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है. कंपकंपा देने वाली ठंड के बीच दोपहर में खिली धूप से लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही है. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अभी ठंड और बढ़ेगी. इसके साथ ही मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 9 दिसंबर को बिहार के पटना, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, वैशाली और नालंदा जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 9 दिसंबर को राजधानी पटना समेत गया, समस्तीपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, जहानाबाद, बेगुसराय, भागलपुर, खगड़िया और पूर्णिया में सुबह और देर रात के दौरान हल्का या मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा.
न्यूनतम स्तर पर पहुंचने लगा पारा
पछुआ हवा चलने के कारण राज्य का न्यूनतम तापमान बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में 8-10 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बाकी जिलों में भी न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के उत्तरी भागों में कुहासा छाया रहेगा. आने वाले दिनों में राज्य में कुहासा और बढ़ेगा. राज्य में सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 29.6 डिग्री और सबसे कम डेहरी में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.