मेसकौर. प्रखंड की छह पंचायतों में बिजली विभाग की ओर से नौ से 14 दिसंबर तक शिविर लगाये जायेंगे. विशेष शिविर में स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जायेगी. बिजली बिल सुधार व नये कनेक्शन के लिए आवेदन लिये जायेंगे. कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि मेसकौर प्रखंड में नौ से 14 दिसंबर तक छह दिनों तक छह पंचायतों में शिविर लगेंगे. नौ दिसंबर को मेसकौर पंचायत, 10 दिसंबर को रसलपुरा पंचायत, 11 दिसंबर को बिसियायत पंचायत, 12 दिसंबर को मिर्जापुर पंचायत, 13 दिसंबर को बड़ोसर पंचायत और 14 दिसंबर को बीजूबिगहा पंचायत में शिविर लगेगा. इसी तरह छह पंचायतों में शिविर लगाकर बिजली से संबंधित सभी मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है