17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4.50 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ में शंकर आया प्रथम

युवाओं के बीच देश प्रेम की अलख जगा रहा कमांडो फिजिकल एकेडमी

रजौली. मुख्यालय स्थित इंटर विद्यालय के मैदान में युवाओं के बीच कमांडो फिजिकल एकेडमी की ओर से देश प्रेम जागृत किया जा रहा है. युवाओं को खेलकूद व दौड़ में प्रोत्साहन के लिए रविवार को इंडियन आइडल की प्रतिभागी बिहार की बेटी रितिका राज के नाम 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस दौरान मेजर राम रतन यादव, सीआरपीएफ चंदन कुमार, सीआरपीएफ सिंटू कुमार, आर्मी नीतीश कुमार व बीएसएफ के पीटीआइ सुबोध कुमार के अलावे एकेडमी के विक्रम कुमार, दीपक कुमार, सतीश कुमार आद मौजूद रहे. दौड़ प्रतियोगिता में दर्जनों युवाओं ने भाग लिया. इसमें हरदिया सेक्टर-ए के शंकर कुमार ने 4.50 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. दौड़ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान फरका बुजुर्ग के बिराज गांव निवासी चंदन कुमार व तृतीय स्थान मोहनपुर गांव निवासी नीतीश कुमार ने प्राप्त किया. वहीं, टॉप-10 में साजन कुमार, श्रीकांत कुमार, निखिल कुमार, विनय कुमार, नीतीश कुमार, शिवम कुमार, सौरव कयमर, बंटी कुमार, अमन कुमार व सत्यम कुमार में शामिल रहे. पुरस्कार वितरण के दौरान भारत माता की जय व वंदे मातरम से पूरा मैदान गूंज उठा. राजेश कुमार ने बताया कि इंटर विद्यालय के मैदान में एकेडमी की ओर से युवाओं को अपने भविष्य संवारने को लेकर बेहतर मार्गदर्शन दिया जा रहा है. इसी क्रम में युवाओं के उत्साह को बढ़ाने के लिए हीरो ऑफ द वीक नामक दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसमें प्रथम विजेता को 2100 रुपये नकद, द्वितीय विजेता को 1100 रुपये व तृतीय विजेता को 551 रुपये नकद के साथ शील्ड देकर सम्मानित किया गया. साथ ही टॉप-10 में शामिल युवाओं को भी नगद पुरस्कार के साथ मेडल प्रदान किया गया है. मेजर राम रतन यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में प्रगति लाने में युवाओं का सहयोग अनिवार्य है. सीआरपीएफ चंदन कुमार ने कहा कि एकेडमी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है. देश के बॉर्डर से लेकर परिवार और समाज की सेवा करना युवाओं का कर्तव्य है. इस दौरान इंडियन आइडल में बिहार की प्रतिभागी रितिका राज को वोट करने की युवाओं से अपील की गयी. मोहित कुमार, मनीष कुमार, राजू कुमार, सोनू कुमार, विशाल अग्निहोत्री, विनोद आर्या, संतोष कुमार, शिव कुमार, नुनु राजवंशी, सन्नी कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें