नवादा कार्यालय. बुद्धिजीवी विचार मंच की ओर से सतत शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. रविवार को लाइनपार मिर्जापुर में जागरूकता अभियान चला. प्राथमिक विद्यालय, मिर्जापुर से होकर पोषक क्षेत्र के विभिन्न टोले मुहल्ले से प्रभातफेरी निकाली गयी. मंच के संयोजक अवधेश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों स्कूली बच्चे शामिल हुए. बच्चों ने ””जन्म दिया, तो शिक्षा दो””, ””बेटा-बेटी एक समान, सबको शिक्षा सबको मान””, ””गैया बकरी चरती जाय, मुनिया बेटी पढ़ती जाय”” जैसे नारे लिखे तख्तियां लिये मोहल्ले वासियों को जागरूक किया. लोक गायक राजू रंजन व चंदेश्वर प्रसाद के लोकगीत के साथ प्रभातफेरी में शामिल बच्चे व बड़ों का उत्साह देखते बना. मौके पर अवधेश कुमार, रामबिलास प्रसाद, रामलखन प्रसाद, मथुरा पासवान, चंदेश्वर प्रसाद यादव, राजू रंजन, कृष्णा चौधरी, शशिभूषण शर्मा, रवींद्र यादव अधिवक्ता, आनंदी यादव, विक्की यादव, ब्रह्मदेव यादव, चंदन कुमार, राजेंद्र यादव, संजय यादव समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक व शिक्षाविद् प्रभातफेरी में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है