23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई दशक बाद भी पक्की नहीं हो सकी कुशबोना मोड़-झिलीडाबर सड़क

शिकारीपाड़ा के राजबांध-प्रधानमंत्री सड़क का कुशबोना मोड़ से झिलीडाबर तक लगभग चार किलोमीटर का हिस्सा बेहद खराब है.

प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा प्रखंड के शिकारीपाड़ा क्षेत्र में स्थित राजबांध-प्रधानमंत्री सड़क का कुशबोना मोड़ से झिलीडाबर तक लगभग चार किलोमीटर का हिस्सा बेहद खराब स्थिति में है. इस वजह से स्थानीय निवासियों और राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. करीब दो दशक पहले इस सड़क के एक किलोमीटर हिस्से को विशेष प्रमंडल के तहत ग्रेड-1 मानक के अनुसार बनाया गया था. वहीं, ग्रामीणों के अनुसार, झारखंड ग्रामीण अभियंत्रण संगठन (आरईओ) ने करीब ढाई दशक पूर्व झिलीडाबर के प्रधान टोला से स्कूल टोला के बीच लगभग दो किलोमीटर की मिट्टी-मोरम सड़क का निर्माण करवाया था. इसके साथ ही, इस सड़क पर छह पुलियों का भी निर्माण किया गया था. पहाड़ी क्षेत्र में स्थित होने और भारी बारिश के कारण यह सड़क अब बेहद खराब हो चुकी है. ग्रेड-1 मानक के तहत बनाई गई सड़क की पत्थर की परत उखड़ चुकी है और सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. झिलीडाबर के समीप एक पुलिया के पास बारिश के कारण हुए कटाव ने स्थिति को और दयनीय बना दिया है. इससे साइकिल और मोटरसाइकिल सवारों के लिए दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है. झिलीडाबर के ग्राम प्रधान फ्रांसिस मुरमू, बुदिलाल मरांडी और रामेशल मुरमू सहित कई ग्रामीणों ने इस सड़क के पक्कीकरण की मांग की है. उनका कहना है कि इस सड़क का उपयोग झिलीडाबर के राशि टोला, प्रधान टोला, चायपानी, कुशबोना और आसपास के कई गांवों के लोग रोजाना करते हैं. खराब सड़कों के कारण इन ग्रामीणों को आने-जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. स्थानीय मुखिया गैब्रियल मरांडी ने बताया कि कुशबोना मोड़ से झिलीडाबर तक की सड़क के निर्माण के लिए विधायक से अनुशंसा करवाकर इस प्रस्ताव को जिला प्रशासन को सौंपा गया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस सड़क के निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें