प्रतापगंज. रवि फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी को लेकर तेकुना पंचायत में रविवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में पंचायत के दर्जनों किसान सहभागी बने. चौपाल में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक दिवाकर कुमार शर्मा ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, किसान पुरस्कार कार्यक्रम योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, कृषि पंजीकरण योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तृत कार्यक्रम, बीज ग्राम योजना और प्रमाणित बीज योजना योजना की जानकारी दी गई. इसके अलावे किसानों को मिलने वाले अनुदान, आधुनिक तकनीकी से खेती करने, सब्जी की खेती, पौधारोपण आदि के बारे में भी बताया गया. उन्होंने किसानों को आधुनिक खेती से संबंधित बातों की जानकारी देते हुए कहा कि रसायनिक खाद की बजाय जैविक खाद खेतों में डालकर फसल उपजाएं. इससे न सिर्फ आपको खेती में लागत कम आयेगी, बल्कि आपके खेत भी बंजर होने से बचेंगे. इस मौके पर किसान सलाहकार नरेश कुमार, मनोज कुमार निराला भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है