छातापुर. राजेश्वरी थाना क्षेत्र के महम्मदगंज वार्ड संख्या 16 स्थित ससुराल में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है. सूचना के बाद अवर निरीक्षक गौतम कुमार पांडेय दलबल के साथ मृतक के ससुराल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. मृतक युवक भपटियाही वार्ड संख्या 12 निवासी लत्तर सरदार का 22 वर्षीय पुत्र सलेन सरदार बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जानकारी अनुसार सलेन सरदार की शादी दो वर्ष पूर्व महम्मदगंज निवासी गोनर सरदार की पुत्री करीना कुमारी से हुई थी. परंतु शादी के बाद अन्य युवक से पत्नी के अवैध संबंध के कारण पति-पत्नी के बीच कलह होता रहता था. नतीजतन उसकी पत्नी ससुराल में ना के बराबर रहती थी. महीनों से उसकी पत्नी मायके में ही रह रही है. ससुराल पक्ष के बुलावे पर शुक्रवार की शाम वह पत्नी की विदाई के लिए महम्मदगंज पहुंचा था, लेकिन ससुराल में उसकी पत्नी नहीं थी. वह अपने फुआ के यहां महीनों से रह रही है. इस बात से आक्रोशित युवक को ससुराल पक्ष के लोगों के साथ अनबन हुई. जिसके बाद युवक का संदिग्ध स्थिति में मौत होने की बात सामने आयी है. हालांकि घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजन बलथरवा से महम्मदगंज पहुंचे. परिजनों द्वारा सलेन की पीटकर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार हैं.
कहते हैं एसडीपीओ
त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान के लिए थाना पुलिस को निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है