नवगठित मोबारकपुर पैक्स कार्यकारिणी सदस्यों की हुई बैठक सलखुआ. प्रखंड क्षेत्र के मोबारकपुर पैक्स गोदाम के कार्यालय में शनिवार को नवगठित कार्यकारिणी सदस्य की पहली बैठक पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सभी नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को सम्मानित करते पैक्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी बंशीधर दास ने कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों को पैक्स के कार्य और दायित्व का सदस्यों को बोध कराया. उन्होंने किसानों को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराते कहा कि धान खरीद का मौसम आ गया है. किसानों का धान तैयार है. पैक्स के द्वारा किसानों का धान निर्धारित मूल्य पर खरीद करना है. पैक्स अध्यक्ष सहित नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों ने पहली बैठक में मुख्य रूप से धान खरीद एवं ससमय किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया तथा किसानों के सहयोग और सहुलियत पर जोर दिया. अध्यक्ष ने कहा कि यह समिति पूरी तरह से किसानों के लिए है. अध्यक्ष ने पूरी पारदर्शिता के साथ अपने दायित्व के निर्वहन का संकल्प दुहराया. इस मौके पर पैक्स कार्यकारिणी सदस्य अशोक राम, रामनारायण स्वर्णकार, लखन राम, उपेंद्र यादव, निर्धन शर्मा एवं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य मेराज आलम, ग्रामीण चंदन यादव, उमेश यादव, रंजीत कुमार बादल, तुलाकृष्ण यादव, अनिल यादव, रविंद्र यादव, रोहित यादव, रमेश यादव, दुखन यादव, भामा यादव, गणेश यादव, दुखन साह, छोटू यादव, श्रवण शर्मा व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है