केनगर. प्रखंड के जगनी पंचायत वार्ड संख्या 8 स्थित जयकृष्णपुर कटहा गांव में पीसीसी ढलाई सड़क निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गांव निवासी आवेदक मिथुन कुमार, प्रदीप कुमार यादव एवं रामानंद यादव आदि ने प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी को आवेदन दिया .इस संबंध में केनगर प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से मिले आवेदन के उपरांत पीसीसी ढलाई सड़क निर्माण कार्य की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. फोटो. 8 पूर्णिया 17- सड़क निर्माण का चल रहा कार्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है