शंखनाद कर शोभायात्रा को किया गया रवाना, एक दिवसीय सत्संग का हुआ आयोजन सिमरी बख्तियारपुर. श्री श्री ठाकुर अनुकुलचंद्र के 137वें जन्मोत्सव को लेकर रविवार को धूमधाम से शंखनाद के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान परिसर से निकलकर पोस्ट ऑफिस गली, शर्मा चौक, ब्लॉक चौक, पुरानी बाजार, रानी बाग, मालगोदाम रोड से स्टेशन चौक होते हुए नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न इलाको में भ्रमण करते हुए वापस हाई स्कूल मैदान पहुंची. जहां शोभायात्रा संपन्न हुई. शोभायात्रा में काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे. इस दौरान रथ को फूल मालाओं से सजाया गया था और रथ पर ठाकुर अनुकूलचंद्र के तैलीय चित्र को रख कर पूरे नगर परिषद भ्रमण कराया गया. शोभायात्रा के दौरान डीजे के धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते नजर आये. वहीं जय गुरु के गगनभेदी जयघोष से पूरा शहर भक्तिमय माहौल में बदल गया. ठाकुर अनुकुलचंद्र के जन्मोत्सव के मौके पर एक दिवसीय सत्संग का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे ऋत्विक ने कहा कि संसार में हर इंसान बचना और बढ़ाना चाहता है. इसके लिए श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र ने सहज ही मार्ग बताया है. संसार में करोड़ों लोगों ने उनके बताये मार्ग को चुनकर खुद के साथ जनकल्याण का कार्य कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्री श्री ठाकुर जी के अनुयायी जुटे. इस अवसर पर भजन, प्रवचन का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर ब्रह्मदेव सिंह, प्रेम भगत, अनिल भगत, सुधीर कुमार, अशोक भगत, सुरेश कुमार, विजय कुमार, डाॅ अनिल कुमार, चंदन कुमार, पंकज कुमार, सोनू कुमार, पांडे जी सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है