देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद आंगनबाड़ी केंद्र में ठंड को देखते हुए रविवार को आंगनबाड़ी सेविका उमा देवी और सहायिका कुंती देवी ने नामांकित छोटे-छोटे बच्चों और बच्चियों के बीच स्वेटर का वितरण किया. इस अवसर पर उमा देवी ने बताया कि ठंड को देखते हुए स्वेटर का वितरण किया गया. आंगनबाड़ी केंद्र सुबह ही संचालित होती है और सुबह ठंड ज्यादा रहती है. स्वेटर मिलने से बच्चों को अब ठंड से राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है