Jamshedpur News :
स्व. रतन टाटा की स्मृति में रविवार जमशेदपुर तमिल युवा समाज एवं हेल्प क्रॉस सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से कदमा स्थित न्यू फार्म एरिया दुर्गा पूजा मैदान सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया. इस शिविर में 53 लोगों ने रक्तदान किया. इसके पहले शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता सह समाजसेवी शंकर रेड्डी व बलविंदर कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने कहा कि जीवन में सभी लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, ताकि रक्त की कमी के कारण किसी की जान बचायी जा सके. समाज के अध्यक्ष राजेश नायडू उर्फ राजा ने कहा कि यह जमशेदपुर तमिल युवा समाज का पहला रक्तदान शिविर है. इस शिविर में संग्रह किया गया रक्त जरुरतमंदों को निःशुल्क दिया जायेगा. इसको सफल बनाने में समाज के शंकर नायडू, सुरेश कुमार, प्रकाश नायडू, शक्ति नायडू, चिन्ना स्वामी गौंडर, आनंद गौंडर, बाला गौंडर, मधु नायडू, आर मनी गौंडर, शिव कुमार, प्रभाकर नायडू, कार्तिक नायडू, किशोर नायडू व कुमार राव, जेबीबी से डॉ अमित कुमार, टेक्नीशियन अनिल कुमार, सपन राणा व विशाल कुमार और वॉलंटियर ब्लड डोनर एसोसिएशन से गौरव दास व सुदीप बेरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है