मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 20 पीजी विभाग व 6 पीजी सेंटर में सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 के नियमित व सत्र 2023-25 बैकलॉग सहित सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 व सत्र 2022-24 बैकलॉग विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 7 दिसंबर से आरंभ कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-1 के नियमित व बैकलॉग तथा पीजी सेमेस्टर-3 के नियमित व बैकलॉग विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 7 दिसंबर से भराया जा रहा है. इसमें बिना विलंब शुल्क परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 11 दिसंबर तक का समय दिया गया है. इसके बाद 12 और 13 दिसंबर को 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर तक विद्यार्थियों को 500 रुपये का ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा. जबकि 12 और 13 दिसंबर को 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 600 रुपये का ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित पीजी विभाग तथा पीजी सेंटर में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है