12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली संबंधी शिकायतों का होगा निबटारा

09 दिसंबर से14 तक लगेगा शिविर

प्रतिनिधि, अररिया बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस सप्ताह पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह शिविर 09 दिसंबर से 14 दिसंबर तक अलग-अलग पंचायतों में लगाया जायेगा. इस शिविर में उपभोक्ताओं की विभिन्न शिकायतों यथा स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायतें, विद्युत आपूर्ति, बिजली बिल सुधार, बिजली बिल का भुगतान, नये विद्युत संबंध, कृषि विद्युत संबंध, गलत रीडिंग, खराब मीटर इत्यादि का त्वरित निवारण किया जायेगा. इस शिविर में संबंधित कनीय विद्युत अभियंता व सहायक विद्युत अभियंताओं को भी उपस्थित रहकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया है. कल दिनांक नौ दिसंबर को भरगामा प्रखंड के रामपुर आदि पंचायत, रानीगंज प्रखंड के हांसा व पहुंसरा पंचायत, अररिया प्रखंड के गैयारी व किस्मत खबासपुर पंचायत, जोकीहाट प्रखंड के सिमरिया व प्रसादपुर पंचायत, पलासी प्रखंड के डेहरी उत्तर पंचायत व सिकटी के मुरारीपुर पंचायत में स्थित पंचायत भवन अथवा पंचायत सरकार भवनों में शिविर का आयोजन किया जायेगा.

———

दो अलग-अलग स्थानों से दो बाइकों की चोरी

फारबिसगंज. शहर के दो अलग अलग स्थानों से चोरों ने दो बाइक चोरी कर ली. बाइक चोरी की घटना के संदर्भ में दोनों पीड़ितों ने थाना में आवेदन देकर बाइक को बरामद कराने की गुहार लगायी. आवेदन में पीड़ित आनंद कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद बीरमान चौक, मिडिल स्कूल रोड निवासी ने कहा है कि वे रात्रि लगभग 08: 15 बजे शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में शादी समारोह में में शामिल होने गये थे. बाइक संख्या बीआर 38 डब्ल्यू 0274 को बाहर लगाकर अंदर गये कुछ देर के बाद जब बाहर आये तो उक्त स्थान से बाइक गायब थी. जबकि दूसरे पीड़ित बिकम डागा मानिकचंद रोड वार्ड संख्या 10 निवासी ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि वे सब्जी खरीदने के लिए फैंसी मार्केट गये थे. अपनी बाइक संख्या बीआर 38 के 7131 को कन्या मध्य विद्यालय के समीप सड़क के किनारे लगा कर गये. थोड़ी देर में जब वापस आये तो बाइक उक्त स्थान से गायब थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें