21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगली हाथियों का उत्पात बढ़ा

प्रखंड अंतर्गत माल्हन पंचायत के विभिन्न गांव में जंगली हाथियों के झुंड का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है.

लोगों ने लगायी मदद की गुहार प्रतिनिधि चंदवा. प्रखंड अंतर्गत माल्हन पंचायत के विभिन्न गांव में जंगली हाथियों के झुंड का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक पखवारे से जंगली हाथियों का झुंड पंचायत में डेरा जमाये हैं. रात होते ही किसी ना किसी गांव में तांडव मचा रहे हैं. ग्रामीण खौफजदा है. ग्रामीण घर व तैयार धान को लेकर चिंतित हैं. शनिवार की रात्रि पंचायत के गनियारी टोला मे हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीणों की मानें, तो रात में छह-सात हाथी गांव पहुंच खलिहान में पड़े धान के फसल को खाया. रीता देवी पति गुदुल मुंडा का घर को भी पूरी से क्षतिग्रस्त कर दिया. घर के लोग किसी प्रकार घर से दूर भाग कर जान बचायी. घर के साथ सामान को भी नुकसान पहुंचाया है. मुखिया जतरू कुमार मुंडा गांव पहुंच कर हुए नुकसान का जायजा लिया. मुखिया ने हाथियों के उत्पात से सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते हुए कहा कि किसानों व ग्रामीणों को जान माल की रक्षा के साथ हो रहे क्षति के बदले उचित मुआवजा दिया जाये. साथ ही ग्रामीण को वन विभाग व जिला प्रशासन से लाइट व टॉर्च मुहैया करायें, ताकि गांव में हाथियों के प्रवेश करने पर पता चल सके. इस दौरान ग्रामीणों व मुखिया ने विभाग के कार्यशैली के प्रति कड़ा रोष भी प्रकट किया. मौके पर डब्लू प्रजापति, अबुल अंसारी, सतार अंसारी, विजय मुंडा, गंगाधर गंझु, संजय मुंडा एवं दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें