13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर स्कूल क्रिकेट लीग शुरू, पहला मैच किड्स किंग्डम ने जीता

सदर प्रखंड के लेम गांव के चंद्रमणी ग्राउंड में इंटर स्कूल क्रिकेट लीग रविवार को शुरू हुआ. उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, एसी अरविंद कुमार, डीइओ दिनेश कुमार मिश्र व मुखिया राकेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

चतरा. सदर प्रखंड के लेम गांव के चंद्रमणी ग्राउंड में इंटर स्कूल क्रिकेट लीग रविवार को शुरू हुआ. उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, एसी अरविंद कुमार, डीइओ दिनेश कुमार मिश्र व मुखिया राकेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया. क्रिकेट लीग का आयोजन प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) व रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा किया जा रहा हैं. उद्घाटन मैच डीएवी चतरा व किड्स किंग्डम के बीच खेला गया. डीएवी की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. किड्स किंग्डम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी डीएवी की टीम ने 145 रन पर ऑल आउट हो गयी. इस तरह 37 रन से किड्स किंग्डम मैच जीत लिया. मो शादाम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह का आयोजन होने से स्कूली बच्चों को प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. खेल के क्षेत्र में बच्चे अपना करियर बना सकते हैं. एसी व डीईओ ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद बहुत ही आवश्यक है. अंपायरिंग की भूमिका मो आकीद खान व कमेंट्री मो फजल रहमान ने किया. इस अवसर पर पासवा के संयुक्त सचिव मो मुमताज आलम, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, जिला महासचिव शाहनवाज खान, जिला सचिव अल्ताफ हुसैन, क्लब के संरक्षक नौशाद आलम, अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह, सचिव राज सिंह, नंदकिशोर कुमार, मो रहमतुल्लाह, अजय कुमार, मो शमीम, सचिंद्र पासवान, मो जसीम सहित कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें