वीरपुर.
नगर सौंदर्यीकरण योजना के तहत 15 लाख की लागत से वीरपुर गोल चौक के जीर्णोद्धार का कार्य तेजी से किया जा रहा है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार ने निर्माणाधीन जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति क़ो देखा और संतुष्ट नजर आये. बताया जा रहा है कि इस कार्य के बाद वीरपुर गोल चौंक काफी सुसज्जित दिखेगा. जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. पूछे जाने पर ईओ मयंक कुमार ने कहा कि अब तक का कार्य संतोषप्रद है. उम्मीद है कि 10-15 जनवरी तक जीर्णोद्धार का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. निर्माण कार्य के बाद रंगीन म्यूजिकल लाइट लगाए जाने हैं. इसके साथ पानी का फब्बारा चलेगा और नगर की सुंदरता बढ़ेगी. कार्य पूरा होने के बाद गोल चौंक आकर्षित दिखेंगा. निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद अजीत गुप्ता, सागर कुमार आदि लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है