13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुफस्सिल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के फरार अरोपित समेत छह वारंटियों को किया गिरफ्तार

मुफस्सिल पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 6. गिरफ्तार विभिन्न कांडों के फरार अभियुक्त. प्रतिनिधि, मुंगेर मुफस्सिल थाना पुलिस ने विशेष अभियान में छह वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें आर्म्स एक्ट, मद्य निषेध, मारपीट व गोलीबारी करने के मामले का वारंटी शामिल है. सभी को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि नौवागढ़ी नाथ टोला में छापेमारी कर जोगी यादव के पुत्र धारो यादव को गिरफ्तार किया गया. उस पर थाने में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. वह वर्ष 2023 से ही फरार चल रहा था. वहीं मनियारचक में छापेमारी कर चीचो चौधरी के पुत्र सचिन कुमार को गिरफ्तार किया. उस पर मारपीट व गोलीबारी का मामला दर्ज है. वह भी 2023 से फरार चल रहा था. पुलिस ने मनियारचक खरबा में छापेमारी कर बर्फी चौधरी के पुत्र बबलू चौधरी को गिरफ्तार किया, जो 2023 से ही फरार है. उस पर बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत थाने में मामला दर्ज है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त शंकरपुर निवासी शंकर यादव के पुत्र छोटन उर्फ अमन को गिरफ्तार किया. उसने पांच नंबर रेलवे गुमटी के समीप एक रेस्टोंरेंट में एक व्यक्ति पर गोलीबारी की थी. पुलिस ने लक्ष्मीपुर तौफिर से वासुदेव सिंह के पुत्र तिवारी कुमार को गिरफ्तार किया. जो शस्त्र अधिनियम का वारंटी था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कांड संख्या 205/24 के नामजद मिर्जापुर बरदह गांव निवासी लड्डू के पुत्र मो शाहिद को गिरफ्तार किया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें