गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के बेलवाटांड़ गांव के निकट उत्तर कोयल नहर में बने साइफन के पास गहरे पानी में डूबकर बेलवाटांड़ गांव के मजदूर रामरुप रिकियासन के 15 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार की मौत हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि मिथुन अपने गांव की दुकान से दालमोट लेकर उत्तर कोयल नहर में बने साइफन पर बैठकर खा रहा था. इसके बाद संध्या के समय उसका शव उत्तर कोयल नहर में पड़ा हुआ था. हालांकि किशोर का शव बरामद कर परिजनों ने शव का बगैर पोस्टमार्टम कराये अपने गांव के श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि बेलवाटांड़ गांव में किशोर की मौत होने की सूचना पुलिस को नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है