वरीय संवाददाता, देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के महेशमारा गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात युवकों द्वारा अठमोरिया गांव निवासी एक युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल सहित पॉकेट में रखे कुछ रुपये की छिनतई किये जाने का मामला सामने आया है. घटना में पीड़ित मनीष कुमार घायल भी हुआ है. घटना के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा इलाज कर उसे छुट्टी दे दी गयी. घटना के संबंध में अठमोरिया गांव निवासी पीड़ित मनीष कुमार ने बताया कि वह सुबह करीब नौ बजे रेलवे पटरी पार कर रहा था. उस दौरान अज्ञात चार-पांच युवक रास्ता रोककर मनीष से छिनतई करने लगे. विरोध करने पर आरोपी युवकों ने मारपीट शुरू कर दिया. घटना के दौरान मनीष से मोबाइल व पॉकेट में रखे रुपये छीनकर वे सभी घटनास्थल से फरार हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. उधर, पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी रिखिया थाने को भी दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है