देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के कुरेवा गांव के पास दो ऑटो की टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद जामरु गांव निवासी नमिता कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे वार्ड में भर्ती कर दिया गया. घटना के संबंध में घायल नमिता के पिता ने बताया कि वह जसीडीह स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत है. वहां से ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रही थी. उसी क्रम में सामने से आ रहे ऑटो में दूसरे ऑटो को टक्कर मारते हुए भाग निकला. नमिता ऑटो पर अकेली यात्री थी. सामने के ऑटो के धक्के से ऑटो पलट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल नमिता को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटना की जानकारी मोहनपुर थाना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है