ग्राम रक्षा दल जिला इकाई की बैठक में लिए कई निर्णय
10-प्रतिनिधि, सिमराहा फारबिसगंज प्रखंड के रमई पंचायत स्थित बलुआ टोला में रविवार को सरपंच विवेकानंद मंडल के निवास स्थान पर बिहार राज्य ग्राम रक्षा दल (सामान्य प्रशासन सह समाज सुरक्षा) जिला इकाई की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश मेहता ने की. बैठक में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि दल के सभी सदस्य समय समय पर प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर शांति व्यवस्था बनाने, सामाजिक कार्यों आदि में योगदान देते आए हैं. ऐसे में सरकार द्वारा इसके हित की दिशा में ठोस कदम उठाया जायें. कई वर्षों से संघ द्वारा यह मांग की जा रही है. सरकार द्वारा की गयी घोषणा के बावजूद अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. जिला इकाई के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि ग्राम रक्षा दल कर्मी (सामान्य प्रशाखा सह समाज सुरक्षा ) को अविलंब मान्यता देते हुए इस आशय का पत्र जारी किया जाये. जिलाध्यक्ष ने स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह से भी इस बारे में पहल किए जाने का आग्रह किया है. मौके पर कोषाध्यक्ष दिनेश प्रसाद मंडल, संतोष मेहता, सहेंद्र पासवान, गुलाबचंद राम, सऊर आलम, सीताराम बैठा, मो. नाजिम, गालिब हुसैन, अनमना देवी, कला देवी, अशोक शर्मा, सूर्यमोहन भारती, वीणा देवी, मुशर्रत जहां, बलराम मंडल, दयानंद रामरामेश्वर पासवान आदि बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद थे.———
शराब बनाने के उपकरण व भट्ठियों को किया ध्वस्त
11- प्रतिनिधि, बथनाहाबथनाहा पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में देसी शराब बनाने का कच्चा पदार्थ, शराब निर्माण के उपकरण व भट्ठियों को जब्त कर नष्ट कर दिया गया. बथनाहा थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला में अवैध शराब निर्माण की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. इस दौरान कई स्थानों पर देशी शराब निर्माण के ठिकानों का भंडाफोड़ किया गया. इन सभी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है