23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, मौत

तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकार रविवार सुबह एक बाइक चालक की जान चली गयी. घटना एनएच 327 ई पर सियालडांगा चोक के पास हुई.

ठाकुरगंज. तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकार रविवार सुबह एक बाइक चालक की जान चली गयी. घटना एनएच 327 ई पर सियालडांगा चोक के पास हुई. घटना के बाबत बताया जाता है कि रविवार सुबह सिलीगुड़ी से आ रहे एक ट्रक ने आगे चल रहे एक मोटर साइकिल चालक को पीछे से टक्कर मार दी. जब तक स्थानीय लोग उसे हॉस्पिटल पहुंचाते तब तक उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कुर्लिकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार दुबे ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया और दोनों वाहनों को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ कर दी. मृतक सूर्य मोहन सिंह बोडो बंगला का निवासी बताया गया है, मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि वह अपने पीछे मां-बाप, पत्नी सहित दो बेटी और दो बेटा छोड़कर चला गया.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

वहीं सड़क दुर्घटना में सूर्य मोहन सिंह की मृत्यु की खबर से गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 327 ई को जाम कर दिया. इसके बाद दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, मुखिया प्रतिनिधि सोहेल उर्फ राजा, जिला पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन आदि ने पहुंचकर ग्रामीणों को शांत किया और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हो प्रभावी उपाय : गोपाल

इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कि एक-एक जीवन कीमती है. ऐसे में प्रशासन को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी उपाय उठाने चाहिए. दुर्घटनाओं के कारकों को चिन्हित कर उसके सुधार के लिए युद्धस्तर पर प्रभावी कार्ययोजना बनाया जाय. उन्होंने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर वाहनों के गति नियंत्रण के लिए बेरीकेट लगाने की मांग की. ताकि वाहनों की गति नियंत्रित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें