22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों के लिए वरदान साबित होगा ओबीसी प्लस टू कन्या विद्यालय

Gopalganj News : सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को एक बड़ी सौगात मिली है. बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पंचदेवरी के बनकटिया में जिले का पहला ओबीसी प्लस टू कन्या आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो अब अंतिम दौर में है.

पंचदेवरी. सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को एक बड़ी सौगात मिली है. बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पंचदेवरी के बनकटिया में जिले का पहला ओबीसी प्लस टू कन्या आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो अब अंतिम दौर में है. विद्यालय के साथ-साथ एक शानदार स्टेडियम का निर्माण भी इस कैंपस में कराया जा रहा है.

सरकार का है महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट

बनकटिया पंचायत भवन के बगल में करीब 50 करोड़ की लागत से पांच एकड़ जमीन में सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का कार्य अंतिम दौर में है. 15 दिसंबर से शुरू होने वाली सीएम की भ्रमण यात्रा के दौरान इसका उद्घाटन हो जाने की भी संभावना है. प्रशासनिक स्तर से इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बीते दो दिसंबर को डीएम प्रशांत कुमार सीएच, डीडीसी कुमार निशांत विवेक समेत जिले के कई वरीय पदाधिकारियों ने स्कूल भवन व संबंधित स्थल का निरीक्षण किया. इसे लेकर डीएम द्वारा बीडीओ राहुल रंजन को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. बीडीओ ने बताया कि कार्य काफी तेजी से चल रहा है. डीएम के निर्देशानुसार तैयारी की जा रही है. उम्मीद है कि भ्रमण यात्रा के दौरान दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सीएम द्वारा इसका उद्घाटन किया जायेगा.

हाइटेक होंगी विद्यालय की सारी व्यवस्थाएं

ओबीसी प्लस टू कन्या आवासीय विद्यालय सारी सुविधाओं से लैस होगा. शिक्षा की दिशा व दशा में बदलाव को लेकर सरकार द्वारा इस विद्यालय को काफी हाइटेक बनाया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि विद्यालय भवन व हॉस्टल के अलावा इंडोर स्टेडियम, मॉडर्न लैब, लाइब्रेरी, जिम, खेल का मैदान, आदि का निर्माण भी अंतिम दौर में है. संबंधित वर्गों की छात्राओं को विद्यालय में रहने, खाने, पढ़ने समेत अन्य सारी सुविधाएं निःशुल्क मिलेंगी. 520 छात्राओं के लिए यहां सारी व्यवस्थाएं रहेंगी. बिहार सरकार द्वारा अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को जो सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं, वे सारी सुविधाएं भी इन छात्राओं को उपलब्ध करायी जायेंगी.

पिछड़े इलाके में शिक्षा की ज्योति जलायेगा यह विद्यालय

बनकटिया में बना यह ओबीसी प्लस टू कन्या आवासीय विद्यालय पिछड़े इलाके की छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा. जो छात्राएं पारिवारिक समस्याओं व संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाती थीं, उनके लिए यह विद्यालय शिक्षा की ज्योति जलायेगा. अब वे सभी छात्राएं इस विद्यालय में रहकर पढ़ाई करेंगी. जहां यह विद्यालय खुल रहा है, वह क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में आज भी काफी पिछड़ा है. यह विद्यालय शिक्षा के विकास में संजीवनी साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें