22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा : हत्या की नीयत से घर में घुसे दो युवक, पुलिस ने बताया चोर

बागबेड़ा : जान मारने की नियत से घर में घूसे दो युवक, पुलिस ने बदमाशों को बताया चोर

पीड़ित ने कहा- पुलिस ने आवेदन में चोरी का प्रयास लिखने का बनाया दबाव

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

बागबेड़ा रोड नंबर छह निवासी मुकेश कुमार शर्मा के घर में घुस कर पड़ोस के सागर सिंह और सुजीत कुमार शर्मा ने हत्या का प्रयास किया. मुकेश कुमार ने सागर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि सुजीत फरार है. इस संबंध में जब सागर केस दर्ज कराने बागबेड़ा थाना गया तो पुलिस ने चोरी का प्रयास करने का आरोप लगा कर आवेदन लिखने को कहा. हालांकि मामला जब कई लोगों के संज्ञान में आया तो पुलिस ने आवेदन में गलत नीयत से घर में प्रवेश करने का जिक्र करने को कहा. मामला शनिवार देर रात का है.

घटना के संबंध में मुकेश ने बताया कि सागर और सुजीत के साथ मुकेश का पूर्व से विवाद चल रहा है. सागर पूर्व में भी मुकेश पर हमला कर चुका है. शनिवार की रात को सुजीत और सागर दोनों उसके घर के आंगन में दीवार फांद कर घुसे. इस दौरान मुकेश ने दोनों को खिड़की से देख लिया. सुजीत के पास हथियार था. जब मुकेश ने दरवाजा खोल कर दोनों को दौड़ाया तो सुजीत भाग गया. लेकिन सागर को उसने पकड़ लिया. उसके बाद उसने 100 पर डायल कर पुलिस को बुलाया और सागर को उसके हवाले कर दिया. उस वक्त उसने पुलिस को बताया कि दोनों ने मिल कर जान से मारने की धमकी दी थी.

रविवार को जब मुकेश बागबेड़ा थाना गया तो पुलिस ने बताया कि आवेदन में हथियार का जिक्र न करे. क्योंकि हथियार बरामद नहीं हो पाया है. पुलिस ने चोरी का प्रयास करने का आरोप लगा कर आवेदन देने का दबाव बनाया. यह सुन मुकेश ने पूरी जानकारी पुलिस को दी. जब मुकेश जिद पर अड़ गया तो पुलिस ने गलत नीयत से घर में प्रवेश करने का आवेदन लिखवाया. पुलिस केस दर्ज कर सुजीत की खोजबीन कर रही है.

कोट :

मुकेश शर्मा का सागर और सुजीत के साथ पुराना विवाद है. छह माह से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा ह. पूर्व में भी मुकेश पर हमला हुआ था. सागर और सुजीत मुकेश के घर में घुसे थे, लेकिन हथियार होने की बात की पुष्टि नहीं हो पायी है. गलत नीयत से दोनों मुकेश के घर में प्रवेश किये थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दबाव देकर आवेदन लिखवाने वाली बात सही नहीं है.

गोपाल कृष्ण यादव, थाना प्रभारी, बागबेड़ा B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें