अररिया. सदर प्रखंड क्षेत्र के गैराबाड़ी समदा वार्ड संख्या 02 में घरेलू काम करने के दौरान एक महिला को सर्प ने डस लिया जिससे वह अचेत हो गयी. आनन-फानन में परिजनों ने महिला को सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक के देखरेख में महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं महिला गैराबाड़ी समदा वार्ड संख्या 02 निवासी मंटू मंडल की पत्नी रूबी देवी बताई जा रही है. …….. अस्पताल से हैंड कंप्रेसर पंप के हैंडल चोरी अररिया. सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन के पुराने कार्यालय में रखें छिड़काव करने वाले हैंड कंप्रेसर पंप के हैंडल की चोरी कर ली गयी. नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन के पुराने कार्यालय में रखें हैंड कंप्रेसर पंप रूम का जायजा लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने सदर अस्पताल कर्मी से आवश्यक पूछताछ कर अन्य जानकारी ली. मालूम हो कि शनिवार को अस्पताल कर्मियों के द्वारा 03 बाल्टी को बोरे में बंद कर ले जाते एक चोर को धर दबोचा. जिसके बाद घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को अस्पताल कर्मी के द्वारा दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली. आरोपित चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. …………… करेंट से एक घायल, इलाज जारी अररिया. रानीगंज कलावती कालेज के समीप शादी घर में डेकोरेशन के दौरान एक युवक बिजली करेंट की चपेट में आ गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल युवक का इलाज किया जा रहा है. वहीं गम्भीर रूप से घायल युवक अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के दियारी मजगामा वार्ड संख्या 09 निवासी महेंद्र बहरदार के बेटे गुरु देव कुमार बताया जा रहा है. ………… टोटो सवार महिला घायल अररिया. पलासी प्रखंड क्षेत्र के मोहनिया में एक यात्री टोटो पलटने से टोटो सवार एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल महिला पलासी प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर वार्ड संख्या 14 निवासी अकलील की पत्नी नुर जहां बताई जा रही हैं. ……….. बाइक सवार युवक घायल अररिया. अररिया फारबिसगंज मार्ग में एनएच 27 पर टोल टैक्स के समीप टोटो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में रविवार को शाम 04 बजे के करीब सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल बाइक सवार युवक का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल बाइक सवार युवक हरियाबारा वार्ड संख्या 11 निवासी मो शमी के बेटे मोहम्मद बारीक बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है