पूर्ववर्ती छात्र संघ कलाकेंद्र की ओर से 28, 29 व 30 दिसंबर को रंगकथा कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. रविवार को गूगल मीट पर संघ के सदस्यों की बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि कला केंद्र के पूर्ववर्ती छात्र कलाकार एवं आसपास के कलाकारों की चित्रकला, लोक चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तकला, फोटोग्राफी और कास्ट कला विद्या की नयी कृतियों के प्रदर्शनी के लिए दिवंगत इंद्रदेव सिंह, रामलखन सिंह और कृष्णकांत की स्मृति में कला दीर्घा बनाया जायेगा. इसी कला दीर्घा में प्रदर्शनी भी लगेगी. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दूसरे राज्यों के कलाकार भी शिरकत करेंगे. 28 तारीख की सुबह बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. संध्या में कला प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा. 29 और 30 को दिन भर प्रदर्शनी लगी रहेगी. इसमें चित्रकला एवं अन्य कलाओं को शहरवासी देख पायेंगे. रंग कथा के समापन समारोह में स्मारिका का विमोचन किया जायेगा. इसमें भाग लेने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता सुधीर मंडल कला शिक्षक केंद्रीय विद्यालय दिल्ली ने की. बैठक का संचालन सचिव शशि शंकर ने किया. बैठक में सरिता, शालू, नूतन, संजीव, बबीता शालिनी, अमृता व मृदुला आदि ने भाग लेकर अपने-अपने विचार रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है