गढ़वा. मेराल थाना क्षेत्र के चेचरिया पंचायत के मुखिया पति राजेन्द्र चौधरी पर खोलरा गांव की एक महिला के साथ दुष्कर्म किये जाने का आरोप है. घटना के बाद पीड़ित महिला द्वारा कीटनाशक खाकर जान देने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित महिला ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से पंचायत की मुखिया जितनी देवी के पति राजेंद्र चौधरी उसके साथ संंबंध बनाने का दवाब बना रहे थे. इसी बीच बीते बुधवार को वह अपने घर के पीछे किसी काम से गयी थी, उसी दौरान मुखिया पति राजेन्द्र चौधरी ने उसे पकड़ कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान पीड़िता के पति ने मुखिया पति को पकड़ लिया. पीड़िता ने बताया कि राजेंद्र चौधरी द्वारा उसके पति की हत्या करने सहित विभिन्न तरह की धमकी दी जा रही है. इससे तंग आकर उसने जान देने की कोशिश की. इस मामले में पीड़िता के पति ने बताया कि मुखिया के इस कारनामे के बाद गांव में रविवार को ही पंचायती बुलायी गयी थी. इसके बाद आरोपी मुखिया पति फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर महिला से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है. खबर लिखे जाने तक किसी भी थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. मामला राजनीति से प्रेरित : राजेंद्र चौधरी इधर इस संबंध में आरोपी मुखिया पति राजेंद्र चौधरी ने बताया कि यह मामला मुखिया की चुनावी राजनीति से प्रेरित है. जिन लोगों को उन्होंने चुनाव में हराया है, वे लोग उन्हें बदनाम करने व जेल भेजने की साजिश कर रहे हैँ. वह अभी इलाज के सिलसिले में अपने गांव से बाहर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है