23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरिया लदे ट्रक को लूटा, एक घंटे के बाद किया बरामद

एकंगरसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े बारह बजे पंद्रह टन सरिया लदे ट्रक को सड़क लुटेरों ने लूट लिया. इस दौरान लुटेरों ने ट्रक के चालक और खलासी को भी अगवा कर लिया.

बिहारशरीफ. एकंगरसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े बारह बजे पंद्रह टन सरिया लदे ट्रक को सड़क लुटेरों ने लूट लिया. इस दौरान लुटेरों ने ट्रक के चालक और खलासी को भी अगवा कर लिया. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक घंटे के अंदर लुटे गए ट्रक, चालक व खलासी को सकुशल बरामद कर लिया. हिलसा डीएसपी टू गोपाल कृष्ण ने बताया कि एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा को डायल 112 से सूचना मिली कि एक ट्रक को लूटा जा रहा है. सूचना मिलते ही एकंगरसराय थानाध्यक्ष त्वरित कारवाई करते हुए एवं रात्री गस्ती दल से सम्पर्क बैठाकर ट्रक का पीछा करने लगे साथ ही में एकंगरसराय थानाध्यक्ष द्वारा आसपास की सभी थानो को उक्त लुट की जानकारी दी गई एवं उनसे बॉर्डर सील करने को कहा गया. दबाव में आकर लुटेरों ने ट्रक को बाबू बिगहा हनुमान मंदिर के पास खड़ा कर वहाँ से भाग गये. ट्रक एवं उसमे रखे गये सामग्री को सही सलामत बरामद करने के पश्चात एकंगरसराय थाना ने लुटेरों के स्कार्पियों का पीछा किया जिसमें ट्रक के चालक एवं खलासी को ले जाया जा रहा था. इसी बीच खुदागंज थानाध्यक्ष को सम्पर्क कर सारी जानकारी दी गयी.खुदागंज थाना द्वारा स्कार्पियों का पीछा किया गया. दबाव में आकर लुटेरों ने ट्रक के चालक एवं खलासी को खुदागंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर हाइवे पर छोड़ कर वहाँ से भाग गये. एकंगरसराय थाना एवं खुदागंज थाना की तत्परता से ट्रक एवं उसमे रखे गये सामान तथा ट्रक के चालक एवं खलासी को एक घंटे के अन्दर सही सलामत बरामद किया गया. इस सबंध में आवेदन प्राप्त कर एकंगरसराय थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा टू के नेतव्य मे एक विशेष दल का गठन करते हुए लुटेरों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है.छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा टू गोपाल कृष्णा, अंचल इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार, एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा,खुदागंज थानाध्यक्ष जय प्रकाश कुमार,पुअनि रघुराज यादव, डायल 112 एकंगरसराय थाना के सअनि अकिल अहमद खॉ, सिपाही विकाश कुमार, संटू कुमार सुमन, डायल 112 एकंगरसराय थाना, मुफेज आलम, अभिषेक भूषण, सुमंत कुमार,कुंदन कुमार, सुजीत कुमार व शुभम कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें