वाहन चेकिंग व गश्ती पर विशेष ध्यान देने की बात कही. वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया गया. कहा की थानों पर पहुंचने वाले सभी मामलों को निष्पादित करें. थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें. कहा कि थाना जाने के बाद कार्रवाई नहीं होने पर की शिकायत उनके पास आयी, तो कार्रवाई की जायेगी. प्रति सप्ताह अलग-अलग थानों में जनता दरबार भी लगाया गायेगा. इसमें में वह स्वयं उपस्थिति रहेंगे. बैठक में डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौसर अली, एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव, डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, साइबर डीएसपी आबिद खान समेत अन्य अधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है