11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी शोरूम कर्मी की मौत के कारणों का खुलासा नहीं

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी शोरूम कर्मी की मौत के कारणों का खुलासा नहीं

फॉरेंसिक एक्सपर्ट की राय और एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित महेशपुर मोहल्ले में टोयोटा शोरूम में काम करने वाले अमितेश कुमार पाठक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में बबरगंज पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने का उल्लेख नहीं है. घटना में केवल हार्ड एंड ब्लंट वस्तु यानी किसी भारी वस्तु से चोट लगने से अमितेश की मौत होने का खुलासा हुआ है. उल्लेखनीय है कि सिर पर किसी भारी वस्तु से वार करने या सड़क हादसे में किसी वस्तु से टकराने में भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ड एंड ब्लंट शब्द का उपयोग किया जाता है. ऐसे में बबरगंज पुलिस मामले को लेकर और उलझ गयी है. बता दें कि मामले में मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर निवासी अमितेश कुमार पाठक के परिजनों के लिखित आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया था. मामले में अब पुलिस को फॉरेंसिक एक्सपर्ट की राय और एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. ताकि फॉरेंसिक टीम मामले को लेकर स्पष्ट शब्दों में मौत के कारणों की जानकारी दे सके. तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण विषय पर किया जागरूक जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से रविवार को हबीबपुर पंचायत भवन में विधि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के पीड़ितों को लेकर लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. साथ ही किस तरह से इस अपराध को रोका और बचा जा सके इसकी भी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान लीगल एंड डिफेंस काउंसेल के चीफ संजय कुमार सिन्हा, डिप्टी एलएडीसी जितेंद्र कुमार, पैनल अधिवक्त मो अली रजा, पारा विधिक स्वंयसेवक प्रदीप कुमार सिवानीवाला सहित काफी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. 16 गिरफ्तार, 151 वारंट निष्पादित जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किये गये 16 अभियुक्तों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस दौरान पुलिस एक बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की. वारंट निष्पादन करते हुए विभिन्न थानों की पुलिस ने 122 जमानती, 28 गैर जमानती और 1 कुर्की वारंट का निष्पादन किया. यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर शनिवार को चलाये गये चेकिंग अभियान में एक लाख 55 हजार 500 रुपये बतौर फाइन वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें