गिद्धौर. गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग पर इन दिनों जाम की समस्या आम हो गयी है लार्ड मिंटो टावर चौक के समीप यात्री वाहन चालकों द्वारा बेतरतीब ढंग से वाहनों को सड़क पर खड़ा कर दिये जाने से यहां जाम की समस्या से हर रोज आम नागरिकों को जूझना पड़ रहा है. लेकिन मुख्य राजमार्ग पर गिद्धौर बाजार के लार्ड मिंटो टॉवर चौक के समीप जाम की समस्या से निजात दिलाने को ले इसकी सुधि लेने वाला यहां कोई नही है. आये दिन क्षेत्र के लोगों को हर रोज यहां सड़क पर लगने वाले जाम के कारण आवागमन के क्रम में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
बेतरतीब ढंग से वाहन लगाते हैं चालक
क्षेत्र के स्थानीय वाहन चालक, यात्री, टेंपो वाहन चालक द्वारा वाहनों को मुख्य सड़क पर ही बेतरतीब ढंग से खड़ा कर दिया जाता है, जिसके कारण मुख्य बाजार के निकट सड़क पर अक्सर जाम लग जाता है. इधर जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, बताते चलें कि शादी ब्याह से जुड़े लग्न के मौसम को लेकर भी बाजार में खरीदारी को ले काफी भीड़ लगी रहती है, इससे जाम में फंसने के कारण सड़क पर आवागमन करने वाले वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
प्रशासन के प्रति लोगों में असंतोष
रोजमर्रा के कार्यों को लेकर दूर दराज के क्षेत्र से गिद्धौर बाजार आने जानेवाले ग्रामीण राहगीरों को भी अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में काफी कठिनाई झेलनी पड़ती है. वहीं कई बार एमरजेंसी सेवा में मरीजों को मुख्यालय ले जाने वाले एम्बुलेंस वाहन भी जाम की वजह से फंस जाते हैं. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा यहां जाम की समस्या के जस से तस बने रहने के कारण स्थानीय प्रशासन के प्रति क्षेत्र के लोगों में असंतोष व्याप्त है. बताते चलें कि जमुई झाझा होते हुए कई जगहों को जोड़नेवाली इस मुख्य राजमार्ग के लार्ड मिंटो टॉवर चौक से होकर जिले भर के कई अधिकारियों का भी आना जाना हर रोज लगा रहता है, लेकिन उनके द्वारा यहां जाम की समस्या को देखने के बाद भी आम लोगों को इससे निजात दिलाने को लेकर कोई कारगर पहल नही किया जाता है. स्थिति यह है कि इन दिनों जाम की समस्या से यहां आम अवाम हर रोज परेशान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है