16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संग्रामपुर में धान कटनी को लेकर विवाद में सिर पर वार कर किया घायल, इलाज के दौरान मौत

संग्रामपुर में धान कटनी को लेकर विवाद में सिर पर वार कर किया घायल, इलाज के दौरान मौत

मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले उपेंद्र यादव पर शनिवार को हुए जानलेवा हमला के बाद मायागंज अस्पताल में शनिवार देर शाम उनकी मौत हो गयी. इधर बरारी पुलिस ने मृतक का इंक्वेस्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने मामले में संग्रामपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराने की बात कही. मृतक उपेंद्र यादव की पत्नी कविता देवी ने बताया शनिवार सुबह 6 बजे उनके पति और वे लोग धान काट कर खेत से लाकर अपने दरवाजा पर रख उसे तैयार करवा रहे थे. तभी उनके पड़ोस में रहने वाले मंटू यादव की पत्नी सुषमा देवी अपने घर के पास झाड़ू लगा रही थी. झाड़ू लगाने के दौरान सुषमा देवी ने उनके धान को भी उठा कर कचरे में फेंक दिया. इस बात का विरोध करने पर सुषमा देवी और उसका पति मंटू यादव वहां पहुंच गये और गाली गलौज और मारपीट करने लगे. इसी दौरान मंटू यादव ने खटिया का पाया निकाल लिया और उनके पति के सिर पर वार कर दिया. जिससे उनके पति का सिर फट गया और वह वहीं लहूलुहान होकर बेहोश हो गये. उन्हें बचाने के लिए वह और उनकी बेटी जब बीच बचाव करने पहुंची तो उक्त लोगों ने उन्हें भी उठाकर पटक दिया और दुर्व्यवहार किया. किसी तरह वह अपने पति को घायल और बेहोशी अवस्था में उठाकर पहले स्थानीय अस्पताल पहुंची. जहां से उन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान चिकित्सकों ने शनिवार देर शाम ही उनके पति को मृत घोषित कर दिया. घर से मोबाइल हुई थी चोरी, शिकायत लेकर पहुंच गया साइबर थाना

इशाकचक थाना क्षेत्र के नीलकंठ नगर कॉलोनी के रहने वाले रौशन कुमार रविवार शाम मोबाइल चोरी का केस दर्ज कराने साइबर थाना पहुंच गये. उन्हें इशाकचक थाना जाकर मामला दर्ज कराने को कहा गया. रौशन कुमार ने बताया कि वह नीलकंठ नगर कॉलोनी में किराये पर रहते हैं. उनका कमरा ग्राउंड फ्लोर पर है. उन्होंने खिड़की के पास मोबाइल चार्ज में लगाया था. जहां से मोबाइल गायब हो गया. उन्होंने दूसरे फोन से कॉल किया तो दो बार रिंग भी हुआ. पर किसी ने फोन नहीं उठाया. उन्हें आशंका थी कि उनके मोबाइल से साइबर फ्रॉड हो सकता है. इसके बाद वह साइबर थाना पहुंच गये. बाद में उन्होंने इशाकचक थाना में आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें