बेलदौर. आदर्श इंटर विद्यालय पीरनगरा के खेल मैदान में आयोजित टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चौढ़ली की टीम ने पीरनगरा टीम को 60 रनों से हराकर खिताबी शील्ड पर कब्जा जमा लिया. जानकारी के मुताबिक, टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टास जीतकर चौढ़ली टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते चौढली टीम के खिलाड़ियों ने 19.4 ओवर में गेंदो का सामना करते हुए सभी विकेट गंवाकर 153 रन बनाया व प्रतिद्वंद्वी टीम पीरनगरा को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं बल्लेबाजी करते पीरनगरा टीम के खिलाड़ी 16.4 ओवर गेंदों का सामना करते सभी विकेट गंवाकर महज 93 रन पर ही सिमटकर मैच हार गयी, जबकि 60 रन की बढ़त से उक्त फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर चौढली टीम ने खिताबी शील्ड पर कब्जा जमा लिया. निर्णायक मंडली ने विजेता टीम के खिलाड़ी इनायक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज पीरनगरा टीम के कप्तान संजीत कुमार को घोषित किया गया. वहीं फाइनल मुकाबले के विजेता टीम को खिताबी शील्ड देकर मुखिया मंजू देवी ने सम्मानित की जबकि उपविजेता टीम को शिक्षक नेता बृजेश कुमार ने शील्ड देकर प्रोत्साहित किया. जबकि मैन ऑफ द सीरीज को सुरेश बाबा ने शील्ड देकर हौसला बुलंद किया. वहीं मैन ऑफ द मैच को टूर्नामेंट के आयोजक विक्रम कुमार ने शील्ड देकर प्रोत्साहित किया. मौके पर बिटू कुमार, मनमोहन कुमार, दीपक कुमार, सचिदानंद यादव, चनकिशोर कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक सहयोग में जुटे रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है