रांची (प्रमुख संवाददाता). झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक जनता के प्रहरी के तौर पर विपक्ष की भूमिका निभायेंगे. यह निर्णय रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई विधायकों की बैठक में लिया गया. बैठक में कहा गया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व इंडिया गठबंधन के जनता से कई वायदे किये हैं. अगर इन वायदों को पूरा करने में सरकार पीछे हटेगी तो भाजपा इसका सड़क से लेकर सदन तक विरोध दर्ज करें.
पहली बार चुनाव जीत कर आये विधायकों को विधानसभा की बारीकियों से अवगत कराया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की. बैठक के बाद श्री मरांडी ने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनायी गयी. सदन में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया जायेगा. विधायक दल के नेता का चयन नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सदन में विधायक चेहरा होते हैं. यह कोई बड़ी बात नहीं है. जल्द ही विधायक दल का नेता चुन लिया जायेगा. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, विधायक नवीन जायसवाल समेत भाजपा विधायक मौजूद थे.अस्वस्थ्य होने की वजह से बैठक में नहीं आये चंपाई सोरेन
भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शामिल नहीं हो सके. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बताया कि अस्वस्थ्य होने की वजह से वे बैठक में शामिल नहीं हो पाये. सदन में वह भाजपा विधायकों के साथ मौजूद रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है