हाजीपुर . शहर से प्रतिदिन निकलने वाले कचरा की प्रोसेसिंग के लिए बागमूसा में बनायी वेस्ट प्रोसेसिंट यूनिट के लंबे समय से बंद रहने व सड़क किनारे कचरा डंप करने की खबर प्रभात खबर में प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद हरकत में आये नगर परिषद प्रशासन ने इस डब्ल्यूपीयू को फिर से शुरू कर दिया है. इस यूनिट से प्रतिदिन दस टन कचरा की प्रोसेसिंग की जा रही है. नगर परिषद के सिटी मैनेजर अभय कुमार निराला ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन ने शहर से निकलने वाले कचरे की प्रोसेसिंग शुरु कर दी है.
बागमूसा मुहल्ले में बने कचरा प्रोसेसिंग यूनिट से प्रति दिन दस टन कचरा की प्रोसेसिंग कर खाद बनाया जा रहा है. इसके साथ ही शहर के कटरा मोहल्ला स्थित बैलखाना तथा जढ़ुआ में भी दो स्थानों पर विकेंद्रीकृत ठोस अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई स्थापित किया जा रहा है. इसके लिए काफी तेजी से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. बताया गया कि तीनों यूनिट चालू हो जाने के बाद शहर से निकलने वाले लगभग 90 फीसदी गिले कचरे की प्रोसेसिंग कर खाद बनना शुरु हो जायेगा. इसके अलावा भी नगर परिषद प्रशासन कचरा प्रोसेसिंग का बड़ा यूनिट लगाने के लिए जमीन की तलाश कर रही है.गीले कचरा का 40 प्रतिशत भाग का बन रहा जैविक खाद
सिटी मैनेजर ने बताया कि बागमुसा में स्थापित डब्ल्यूपीयू में प्रतिदिन लगभग दस टन गीले कचरे से लगभग चार क्विंटल जैविक खाद तैयार किया जा रहा है. इसके लिए दर्जनों मजदूरों को इस काम में लगाया गया है. बताया गया कि कचरा प्रोसेसिंग यूनिट शुरु होने के बाद शहर से निकलने वाली अधिकांश गिले कचरा का प्रबंधन किया जा रहा है. हालांकि शहर से निकलने वाली प्लास्टिक युक्त कचरा के लिए व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है. इसके लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही एक ठोस कचरा का प्रबंधन के लिए प्लांट लगाने पर विचार किया जा रहा है.
गीला व सूखे कचरे को अलग-अलग जमा करने की अपील
सिटी मैनेजर ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि घर से निकलने वाली गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग इकट्ठा करें तथा गली-गली जाने वाली नगर परिषद की कचरा संग्रह वैन पर तैनात संग्राहक को दे. इधर-उधर कचरा को न फेंके तथा बाजार से सामान खरीदने के लिए जूट या कपड़े के थैले का उपयोग करने की आदत डालें. दुकानदार द्वारा पॉलीथिन में सामान देने पर उसका विरोध करें तथा इसकी शिकायत नगर परिषद प्रशासन से करें. शहर को सुंदर तथा स्वच्छ रखने में नगर परिषद की मदद करें. तभी हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बन सकता है. लोगों से अपील है कि जिन लोगों को फुलवारी या सब्जी में डालने के लिए जैविक खाद की आवश्यकता हो तो वे नगर परिषद के यूनिट से खरीद सकते है. खाद पूरी तरह ऑर्गेनिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है