हाजीपुर. दिग्घी स्थित पुलिस लाइन में रविवार को वाहन परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान एसपी हरकिशोर राय ने जिले के सभी थानों एवं ओपी के पुलिस वैन की जांच की. इस दौरान एसपी ने वाहनों को बेहतर कंडिशन ने में रखने वाले चालकों को पुरस्कृत किया, वहीं गाड़ी का रख-रखाव सही नहीं रखने वाले चालक तथा थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिया गया. एसपी ने बताया कि पुलिस के वाहन से ही उसकी छवि का पता चलता है. पुलिस वैन का रख-रखाव हमेशा बेहतर होनी चाहिए. एसपी ने परेड के दौरान सभी थानों में संचालित एक एक पुलिस वैन का निरीक्षण कर जायजा लिया. वहीं इसके रख रखाव को लेकर चालक एवं थानाध्यक्ष को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बताया गया कि प्रत्येक महीने पुलिस लाइन में थानों में संचालित पुलिस वैन का परेड के माध्यम से निरीक्षण किया जाता है. जिसमें गाड़ी के फिटनेस से लेकर प्रदूषण, इंश्योरेंस आदि सभी कागजात की जांच की जाती है. इसके साथ ही गाड़ी के साफ-सफाई को लेकर भी निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है