परसा. थाना क्षेत्र के चेतन परसा गांव में शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आयी. चेतन परसा गांव निवासी हरिनारायण राय के किराये के मकान में चल रहे एक ऑर्केस्ट्रा से दो एम्प्लीफायर मशीन की चोरी कर ली गयी. इस घटना को लेकर कोलकाता के हुगली जिले के भदेश्वर थाना क्षेत्र के गोआल पारा अंग्स निवासी साबरा बीबी ने परसा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में डेरनी थाना क्षेत्र के पुरदिलपुर गांव निवासी सुदामा राय के पुत्र गोलू कुमार समेत अन्य को आरोपित बनाया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और प्राथमिकी दर्ज होने के मात्र छह घंटे के भीतर चोरी गयी दोनों एम्प्लीफायर मशीन को गिरफ्तार अभियुक्त फिरोजपुर निवासी विकास कुमार के घर से बरामद कर लिया. साथ ही, तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में डेरनी थाना क्षेत्र के पुरदिलपुर गांव निवासी गोलू कुमार, भेल्दी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी राजू ठाकुर के पुत्र विकास कुमार व पचरुखी गांव निवासी राधेश्याम राय के पुत्र गोलू कुमार उर्फ धीरज कुमार बताये जाते हैं. परसा थाने के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एसआइ शीतलाल प्रसाद गुप्ता एसआइ दीपक कुमार ने पुलिस बल के साथ तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और दोनों मशीनों को बरामद कर लिया. अभियुक्तों जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है