फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत नया रोड फुसरो में सोना-चांदी ज्वेलर्स दुकान से शनिवार की देर रात को लगभग 80 हजार रुपये के जेवरात की चोरी हो गयी. चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर भी ले गये. दुकान मालिक वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि वह हर दिन की तरह शनिवार की रात 8:30 बजे दुकान बंद कर नया रोड एलआइसी के पीछे अपने आवास चले गये थे. रविवार को दुकान खोलने पहुंचे तो शटर टूटा हुआ मिला. दुकान से जेवरात गायब थे. चोर दुकान में रखा लॉकर नहीं तोड़ पाये, उसमें और जेवरात थे. श्री वर्मा की सूचना पर थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और जांच-पड़ताल की. चोर मार्केट के पीछे गेट में लगे ताला को तोड़ कर मार्केट में घुसे थे. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में 9-10 नकाबपोश चोर दिख रहे हैं.
पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाया. चोरों द्वारा छोड़े गये गमछा को सूंघने के बाद खोजी कुत्ता फुसरो स्टेशन रोड़ गया. यहां एक फेंके गये जूता को भी सूंघा. इसके बाद दो लोगों के घर भी कुत्ता गया. पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है. मौके पर युवा व्यवसायी संघ के संरक्षक देवीदास, अध्यक्ष वैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार, भोला सोनी, गोपाल सोनी, रमेश स्वर्णकार, लड्डू शर्मा, अमित सिंह आदि मौजूद थे.इधर, दो बाइक चोरी
फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र के नया रोड फुसरो से शनिवार को घुटियाटांड़ रिवर साइड काॅलोनी निवासी अनिल कुमार की बाइक (जेएच 09 एए-3975) चोरी हो गयी. श्री कुमार ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. कहा कि वह फुसरो के नया रोड स्थित एसइपी कंपनी के कार्यालय आये थे. बाइक कार्यालय के बाहर खड़ी की थी. कुछ देर बाद बाहर आया तो बाइक नहीं मिली.कथारा. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में सीसीएल कथारा परियोजना कार्यालय परिसर से शमीम अंसारी की बाइक (जेएच 09 एवी 1476) की चोरी हो गयी. उन्होंने बताया कि शनिवार को दिन लगभग साढ़े 11 बजे कार्यालय के बाहर बाइक खड़ी की थी. कार्यालय के कमरे में टाइल्स पत्थर बिछाने का काम कर रहा था. एक-डेढ़ घंटे बाद बाहर आया तो बाइक नहीं मिली. इसके बाद थाना में सनहा दर्ज कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है