इसी दौरान घर से महज 10 मीटर दूर ही एक तेज गति की बाइक ने ठोकर मार दी. आसपास के लोगों ने उन्हें निजी वाहन से धनवार रेफरल अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में घायल के पुत्र मिथलेश यादव ने बताया कि उनके पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. फरार गाड़ी की बाबत अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि अज्ञात वाहन के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करेंगे. ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर ने बताया कि घायल पूर्व मुखिया को अस्पताल भेजा गया है और फरार गाड़ी की बाबत जानकारी जुटाई जा रही है. कहा कि परिजनों द्वारा आवेदन के आधार पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है