19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: सिराज और ट्रेविस हेड के बीच आखिर हुआ क्या था, कप्तान पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी

IND vs AUS: मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच जुबानी जंग आईसीसी तक पहुंच गई है. आईसीसी कुछ कार्रवाई की तैयारी में है. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस मामले पर अपनी राय बेबाकी से रखी है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को लगता है कि ट्रैविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच मैदान पर हुए विवाद में उनके हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि हेड समझदार हैं और खुद के लिए बात कर सकते हैं. कमिंस ने भारत के खिलाफ चल रही सीरीज में अपनी टीम के व्यवहार की सराहना की. हेड ने गुलाबी गेंद के टेस्ट में 141 गेंदों पर मैच जिताऊ 140 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में अपमानजनक हार का बदला लिया. दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सिराज द्वारा हेड को आउट करने के बाद, दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.

IND vs AUS: सिराज ने हेड के दावे को बताया झूठा

ट्रेविस हेड ने मैच के बाद मीडिया से कहा था कि आउट होने से एक गेंद पहले जब उन्होंने सिराज की गेंद पर छक्का जड़ा था तो उनकी गेंदबाजी की तारीफ की थी, लेकिन मोहम्मद सिराज ने अगली गेंद पर उन्हें आउट करने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया, जिससे वे चिढ़ गए. हालांकि, सिराज ने बाद में इसका खंडन किया था कि हेड ने उनकी तारीफ की थी. सिराज ने कहा कि हेड ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. उनको अपशब्द कहा था.

IND vs AUS: सिराज और ट्रेविस हेड पर ICC कर सकता है कार्रवाई, एडिलेड में भिड़ गये थे दोनों खिलाड़ी

IND vs AUS: सिराज-ट्रेविस घमासान में कब क्या-क्या हुआ? देखें घटना की एक-एक डिटेल

IND vs AUS: सिराज ने कही यह बात

सिराज ने हेड के दावे का खंडन किया और कहा, “मैंने उनसे कुछ नहीं कहा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने गलत बात कही. उन्होंने झूठ बोला. उन्होंने ‘अच्छी गेंदबाजी’ नहीं कही थी. उन्होंने अपशब्द कहे थे.” मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कमिंस ने कहा, “ट्रैविस हेड टीम के उप-कप्तान हैं, इसलिए वह बड़े खिलाड़ी हैं. वह खुद के बारे में बात कर सकते हैं.” मैच के बाद हालांकि, सिराज और हेड को एक दूसरे से हाथ मिलाते देखा गया. इससे लगता है कि मामला मैदान पर ही खत्म हो चुका है.

IND vs AUS: क्या कहा पैट कमिंस ने

कमिंस ने आगे कहा, “एक सामान्य नियम के रूप में, हम आमतौर पर लड़कों को खुद पर निर्भर रहने देते हैं. अगर आपको कभी कप्तान के रूप में हस्तक्षेप करने की आवश्यकता होती है तो हम हस्तक्षेप करते हैं. इस मामले में मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मुझे हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है.” हर दिन खचाखच भरी भीड़ के साथ श्रृंखला के उच्च दांव को स्वीकार करते हुए, कमिंस ने कहा, “यह एक बड़ी सीरीज है, इसलिए इस पर बहुत कुछ दांव पर लगा है. वे जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन हमारे लड़कों का व्यवहार इस सप्ताह बहुत अच्छा था.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें