बड़हिया. जिले की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शैक्षणिक संस्था प्रतिभा चयन एकता मंच बड़हिया द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए 18वीं प्री बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को सात परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की गणित एवं विज्ञान तथा इंटरमीडिएट की अंग्रेजी एवं हिंदी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की परीक्षा की तर्ज पर छात्र-छात्राओं ने 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट पर तथा 50 प्रतिशत विषयनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा उत्तर पुस्तिका के माध्यम से दी गयी. जिसमें कुल 442 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. बड़हिया नगर परिषद लोहिया चौक स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया में केंद्राधीक्षक सह मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्रवण कुमार एवं मंच के उपाध्यक्ष डॉ रामप्रवेश सिंह व संयुक्त सचिव हेमलता कुमारी झा की देखरेख में 92, कोठारी चौक स्थित शिव गुरु कंप्यूटर सेंटर में निदेशक उमाशंकर सिंह एवं मंच के कोषाध्यक्ष श्याम कुमार की निगरानी में 30, रामगढ़ चौक प्रखंड के उच्च विद्यालय महसौरा में शिक्षक रंजीत कुमार अनुज की देखरेख में 26, सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर में सत्यम शिवम कोचिंग में आकाश कुमार एवं अभिमन्यु कुमार की निगरानी में 16, कजरा थाना अंतर्गत संत माइकल एकेडमी कजरा में मंच के सह प्रभारी नियंत्रण प्रिंस कुमार एवं मंच के कजरा अंचल अध्यक्ष पवन कुमार की निगरानी में 68, मदनपुर कजरा स्थित दी एलाइट कोचिंग सेंटर में निदेशक अमरकांत एवं सौरभ कुमार की देखरेख में 59 तथा मुंगेर जिले के फरदा स्थित अनन्या क्लासेज में मंच के सचिव पीयूष कुमार झा के आप्त सचिव ऋतिक रौशन एवं मंच के मुंगेर जिलाध्यक्ष विकास कुमार मिश्रा की देखरेख में 151 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है