प्रतिनिधि, बोचहांथाना क्षेत्र के एनएच-57 पर रविवार को एक किमी के अंदर दो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में एक चालक जख्मी हो गया, जबकि एक बाल-बाल बच गया. पहली घटना रविवार की सुबह एनएच पर बिहारी चौक के पास हुई, जिसमें एक ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. इसमें चालक बाल-बाल बच गया. ट्रक में पॉलीथिन का शीट लोड था. वहीं दूसरा घटना भूसाही चौक के पास हुई, जहां एक ट्रक ने दूसरे ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी. इस घटना में ट्रक का चालक अमरेंद्र कुमार जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को बीच सड़क पर से साइड करवाया और चालक को इलाज के लिए सीएचसी बोचहां भेज दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि एक ट्रक पलट गया, जबकि दूसरी जगह ट्रक ने पीछे से दूसरे ट्रक में धक्का मार दिया, जिसमें एक चालक जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है