दहशत फैलाने के लिए की गयी हवाई फायरिंग, एक खोखा पुलिस को सौंपा प्रतिनिधि सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में खैरा गांव में शनिवार की रात्रि हनुमान आराधना के दौरान हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने पुलिस को रविवार को आवेदन दिया. एक पक्ष से रविन्द्र ठाकुर ने नौ नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. बताया है कि खैरा निवासी बिट्टू कुमार, सुशांत कुमार, विकास कुमार सहित नौ लोग तथा 20 अज्ञात लोगों ने दरवाजे पर हो रही हनुमान आराधना के दौरान गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट कर मेरे भाई और मां को जख्मी कर दिया. वहीं नौ दिसंबर को बेटे की होने वाली शादी के लिए खरीदे गये जेवर सहित अन्य सामान भी ले गये. वहीं दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की गयी, जिसका एक खोखा रविवार की सुबह मिलने पर पुलिस को दिया गया. वहीं, दूसरे पक्ष से घनश्याम तिवारी ने बताया है कि शनिवार को खैरा निवासी रविन्द्र ठाकुर अपने यहां हनुमान आराधना में सपरिवार आमंत्रित किया था. वहां जाने पर पूर्व की रंजिश को लेकर पहले से घात लगाये और नशे में धुत मनोज ठाकुर के पुत्र ऋषिकेश ठाकुर व शिवम ठाकुर, रंधीर ठाकुर के पुत्र अमन कुमार, शंकर ठाकुर के पुत्र राजीव ठाकुर गाली-गलौज करने लगे. वहीं शिवम् ठाकुर फायरिंग करने लगे, जिसके बाद हमलोग जान बचाकर घर भागे. साथ ही बताया कि विगत 28 नवंबर को इनलोगों द्वारा दरवाजे पर आकर मारपीट की गयी थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी. घनश्याम तिवारी ने अपने आवेदन के साथ आरोपी शिवम ठाकुर को पिस्टल के साथ एक शादी समारोह में बचाने का वीडियो भी पुलिस को दिया है. वहीं थानाप्रभारी कुंदन कुमार ने बताया है कि दोनों पक्षों से आवेदन दिया गया है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि शनिवार की देर रात घटना के बाद जैतपुर थाना प्रभारी ने हवाई फायरिंग की घटना को नकारते हुए बताया था कि दो पक्षों में मारपीट हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है