संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी जीरोमाइल चौक के समीप हुए श्री राम अलंकार ज्वेलर्स से लाखों रुपये की ज्वेलरी चोरी में पुलिस दूसरे दिन रविवार को भी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक चोरों का चेहरा सीसीटीवी में स्पष्ट दिखाई नहीं दिया है. पुलिस को इस घटना में स्थानीय स्मैकियर व पूर्व के हिस्ट्रीशीटर चोरों की संलिप्तता की आशंका है. इसको लेकर नशा के आधा दर्जन से अधिक अड्डे पर पुलिस टीम ने छापेमारी की है. मगर चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस ने आभूषण कारोबारी मंटू कुमार को चोरी हुए ज्वेलरी की रशीद देने को कहा है. ताकि चोरी हुई आभूषण का सही आकलन किया जा सके. इधर, ठंड बढ़ने के साथ चोर सक्रिय हाे गए हैं. पिछले तीन माह में चोरों ने दो करोड़ से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. इनमें सर्वाधिक चाेरी शहर के सदर, अहियापुर और मिठनपुरा इलाके में हुई. पुलिस चाेराें काे न ताे गिरफ्तार कर पा रही है, न ही किसी गिरोह तक पहुंच पा रही. पुलिस का अनुसंधान सीसीटीवी जांच तक ही सिमटकर रह जाता है. जबकि, पड़ोसी जिले का गिरोह भी शहर में रेकी कर चोरी को अंजाम दे रहा है. छठ महापर्व के दौरान चाेराें ने शहर के दो दर्जन से अधिक लोगों के घरों को निशाना बनाया था. लोग गांव से लौटे, तब चाेरी का पता चला. सदर थाने से कुछ दूरी पर स्थित एक अपार्टमेंट के कई फ्लैट में चोरी की बात सामने आई थी. इसी तरह बीबीगंज मोहल्ले में एक साथ तीन घरों में 15 लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई थी. अहियापुर के कोल्हुआ इलाके में चार घरों के ताले तोड़े गए थे. नगर, काजी मोहम्मदपुर व मिठनपुरा थाना क्षेत्र में भी चोरी की बात सामने आई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है