6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदल कंपनी के नाम पर नकली रूफिंग शीट बनाकर कई राज्यों में करता था सप्लाई

जिंदल कंपनी के नाम पर नकली रूफिंग शीट बनाकर कई राज्यों में करता था सप्लाई

: अहियापुर थाना के चक मोहम्मद में शनिवार की देर रात पुलिस ने मारी थी रेड

: जिंदल का लोगो लगा 52 शीट व एक रोल शीट पुलिस ने किया बरामद

: दो साल से अधिक समय से चला रहा था नकली शीट बनाने की फैक्ट्री

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिंदल कंपनी के नाम पर नकली रूफिंग शीट बनाकर बिहार के अलग- अलग जिला, झारखंड समेत अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाता था. पुलिस के अनुसार पिछले एक साल से अधिक समय से यह फर्जीवाड़ा किया जा रहा था. इससे जिंदल इंडिया लिमिटेड कंपनी को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया है. अहियापुर थाना क्षेत्र के चक मुहम्मद गांव स्थित जलान रूफिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में शनिवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी करके यह खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान कंपनी के संचालक शहर के सिकंदरपुर थाना के वार्ड नंबर – 13 निवासी श्याम किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के दौरान कंपनी से जिंदल का लोगो लगा 52 शीट व एक रोल बरामद किया गया है. फर्जीवाड़ा को लेकर ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पटना के फील्ड ऑफिसर मो. सदुल्ला ने रविवार को अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

थाने में दर्ज प्राथमिकी में मो. सदुल्ला ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर के दरभंगा रोड स्थित चक मुहम्मद गांव में चल रहे जलान रूफिंग प्राइवेट लिमिटेड में उनके क्लाइंट जिंदल इंडिया लिमिटेड की कलर कोटेड रूफिंग शीट के नाम पर अवैध तरीके से मुहर लगाकर मार्केट में खुलेआम सप्लाई किया जा रहा है. जिसकी सूचना के आधार पर शनिवार को अहियापुर थाने पहुंच कर थानेदार को दिया. उन्होंने पुलिस टीम के साथ कंपनी में छापेमारी की. वहां पर जिंदल इंडिया कंपनी के नाम का मुहर लगाकर उसकी नकली कलर कोटेड चढ़ाकर शीट रखा हुआ बरामद हुआ. जिसमें 14 फीट का 18 पीस, 10 फीट का तीन पीस, आठ फीट का 10 पीस , पांच फीट का दो पीस, चार फीट का एक पीस , तीन फीट का आठ पीस, ढाई फीट का पांच पीस, दो फीट का पांच पीस व एफिल्म गार्ड रोल एक बंडल बरामद किया गया. मो. सदुल्ला ने यह भी बताया है कि जिंदल कंपनी की ओर से उनको एक मेल आया था. पिछले एक साल जिंदल कंपनी इंवेस्टिगेशन कर रही थी. छापेमारी के दौरान जो शीट बरामद हुआ. इसके बारे में पूछताछ की गयी तो संचालक बोला कि यह सही है. लेकिन, जब थिनर लगाकर जांच किया गया तो पता चला कि यह नकली है. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि जलान रूफिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में छापेमारी की गयी है. जिसमें जिंदल कंपनी का लोगो लगा 52 शीट एक फिल्म रोल बरामद किया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कितने दिनों से कारोबार चल रहा था. वह नकली शीट कहां- कहां सप्लाई करते थे इस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें